Newsधर्म

99 Names Of Allah | अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में

अल्लाह के 99 नाम हिंदी अरबी में Allah ke 99 Naam in Hindi : इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार अल्लाह पाक के 99 नाम है। लेख के जरिए आज हम अल्लाह पाक के 99 नाम हिंदी अरबी में (Allah ke 99 Naam in Hindi) जानेंगे।

अल्लाह तआला के नामों के बारे में धर्म के बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि अल्लाह त’आला के तीन हजार से अधिक नाम हैं। एक हजार अल्लाह के सिवा कोई नहीं जानता और एक हजार वे हैं, जो फरिश्तों के सिवा कोई नहीं जानता और एक हजार वे जो पैगम्बरों से हम तक पहुंचे हैं, जिनमें से तीन सौ तौरेत में, तीन सौ जबूर में, तीन सौ इन्जील में और एक सौ कुरआन में दिए गए हैं।

आप सभी को इल्म होगा कि, कुरआन में 99 (निन्यानवें) नाम ऐसे हैं, जिससे सभी रूबरू हैं,और एक नाम ऐसा है, जो गुप्त रखा है जो ‘इस्मे आजम’ है। विभिन्न सहाबए अकराम ने इसे ‘इस्मे आजम’ के जो संकेत दिए हैं, वे किसी एक नाम से नहीं हैं।

भिन्न-भिन्न नामों को इस्मे आजम बताया गया है, जिससे इस निर्णय पर पहुंचना सरल है कि हर नाम ‘इस्मे आजम’ है और हर नाम किसी की जात से सम्बद्ध होकर वह नाम उसके लिए ‘इस्मे आजम’ का काम देता है। और खुदा के सब नाम अच्छे ही अच्छे हैं, तो उसको उसके नामों से पुकारा करो।

Allah ke 99 Name in Hindi

  • कुरआन पाक में जिक्र है “तमाम नेक नाम अल्लाह के वास्ते हैं” इसलिए तुम अल्लाह पाक को उन्ही नाम से पुकारा करो (सुर बनी इबाईल) (Allah ke 99 Naam in Hindi)
  • हदीस अल-बुखारी # 7392: अबू हुरैरा (रजि0) से रिवायत है कि उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फरमाया “अल्लाह पाक के 99 नाम हैं। जो कोई इन नामों को पढ़े, याद करे और उस पर अमल करे तो जन्नत में दाखिल होगा।”

अल्लाह के 99 नाम हिंदी में एंव तर्जुमा

नाम की संख्या अल्लाह के 99 नाम हिंदी में अल्लाह तआला के 99 नाम अरबी में अल्लाह पाक के 99 नाम का तर्जुमा हिंदी में
1 अर रहमान الرَّحْمَنُ बहुत महेरबान
2 अर रहीम الرَّحِيمُ निहायत रहम वाला
3 अल मलिक الْمَلِكُ बादशाह
4 अल कुद्दुस الْقُدُّوسُ पाक ज़ात
5 अस सलाम السَّلاَمُ सलामती वाला
6 अल मु अमिन الْمُؤْمِنُ अमन देने वाला
7 अल मुहयमिन الْمُهَيْمِنُ निगरानी करने वाला
8 अल अज़ीज़ الْعَزِيزُ ग़ालिब
9 अल जब्बार الْجَبَّارُ नुकसान को पूरा करने वाला
10 अल मुतकब्बिर الْمُتَكَبِّرُ बड़ाई वाला
11 अल खालिक الْخَالِقُ पैदा करने वाला
12 अल बारी الْبَارِئُ जान डालने वाला
13 अल मुसव्विर الْمُصَوِّرُ सूरतें बनाने वाला
14 अल गफ्फार الْغَفَّارُ बख्शने वाला
15 अल क़हहार الْقَهَّارُ सब को अपने काबू में रखने वाला
16 अल वहहाब الْوَهَّابُ बहुत अता करने वाला
17 अर रज्जाक الرَّزَّاقُ रिजक देने वाला
18 अल फतताह الْفَتَّاحُ खोलने वाला
19 अल अलीम اَلْعَلِيْمُ खूब जानने वाला
20 अल काबिज़ الْقَابِضُ नपी तुली रोज़ी देने वाला
21 अल बासित الْبَاسِطُ रोज़ी को फराख देने वाला
22 अल खाफिज़ الْخَافِضُ पस्त करने वाला
23 अर राफी الرَّافِعُ बलंद करने वाला
24 अल मुईज़ الْمُعِزُّ इज्ज़त देने वाला
25 अल मुज़िल المُذِلُّ ज़िल्लत देने वाला
26 अस समी السَّمِيعُ सब कुछ सुनने वाला
27 अल बसीर الْبَصِيرُ सब कुछ देखने वाला
28 अल हकम الْحَكَمُ फैसला करने वाला
29 अल अदल الْعَدْلُ अदल करने वाला
30 अल लतीफ़ اللَّطِيفُ बारीक बीं
31 अल खबीर الْخَبِيرُ सब से बाखबर
32 अल हलीम الْحَلِيمُ निहायत बुरदबार
33 अल अज़ीम الْعَظِيمُ बुज़ुर्ग
34 अल गफूर ٱلْغَفُورُ गुनाहों को बख्शने वाला
35 अश शकूर الشَّكُورُ कदरदान
36 अल अली الْعَلِيُّ बहुत बुलंद
37 अल कबीर الْكَبِيرُ बहुत बड़ा
38 अल हफीज الْحَفِيظُ निगेहबान
39 अल मुकीत المُقيِت सब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
40 अल हसीब الْحسِيبُ काफी
41 अल जलील الْجَلِيلُ बुज़ुर्ग
42 अल करीम الْكَرِيمُ बेइंतिहा करम करने वाला
43 अर रक़ीब الرَّقِيبُ निगेहबान
44 अल मुजीब الْمُجِيبُ दुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
45 अल वासिऊ الْوَاسِعُ कुशादगी देने वाला
46 अल हकीम الْحَكِيمُ हिकमत वाला
47 अल वदूद الْوَدُودُ मुहब्बत करने वाला, दोस्त
48 अल मजीद الْمَجِيدُ बड़ी शान वाला
49 अल बाईस الْبَاعِثُ उठाने वाला
50 अश शहीद الشَّهِيدُ हाज़िर
51 अल हक الْحَقُّ सच्चा मालिक
52 अल वकील الْوَكِيلُ काम बनाने वाला
53 अल कवी الْقَوِيُّ शक्तिशाली
54 अल मतीन المتين कुव्वत वाला
55 अल वली الْوَلِيُّ हिमायत करने वाला
56 अल हमीद الْحَمِيدُ खूबियों वाला
57 अल मुह्सी الْمُحْصِي गिनने वाला
58 अल मुब्दी الْمُبْدِئُ पहली बार पैदा करने वाला
59 अल मुईद الْمُعِيدُ दोबारा पैदा करने वाला
60 अल मुहयी الْمُحْيِي जिंदा करने वाला
61 अल मुमीत اَلْمُمِيتُ मारने वाला
62 अल हय्युल الْحَيُّ जिंदा
63 अल कय्यूम الْقَيُّومُ सब को कायम रखने और निभाने वाला
64 अल वाजिद الْوَاجِدُ हर चीज़ को पाने वाला
65 अल माजिद الْمَاجِدُ बुज़ुर्गी और बड़ाई वाला
66 अल वाहिद الْواحِدُ एक
67 अल अहद اَلاَحَدُ अकेला
68 अस समद الصَّمَدُ बे नियाज़
69 अल कादिर الْقَادِرُ कुदरत रखने वाला
70 अल मुक्तदिर الْمُقْتَدِرُ पूरी कुदरत रखने वाला
71 अल मुक़द्दम الْمُقَدِّمُ आगे करने वाला
72 अल मुअख्खर الْمُؤَخِّرُ पीछे और बाद में रखने वाला
73 अल अव्वल الأوَّلُ सब से पहले
74 अल आखिर الآخِرُ सब के बाद
75 अज ज़ाहिर الظَّاهِرُ स्पष्ट, ज़ाहिर
76 अल बातिन الْبَاطِنُ पोशीदा
77 अल वाली الْوَالِي बिगड़ी बनाने वाला
78 अल मुताआली الْمُتَعَالِي सब से बलंद व बरतर
79 अल बर الْبَرُّ बड़ा अच्चा सुलूक करने वाला
80 अत तव्वाब التَّوَابُ सब से ज्यादा कुबूल करने वाला
81 अल मुन्ताकिम الْمُنْتَقِمُ बदला लेने वाला
82 अल अफुव्व العَفُوُّ बहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
83 अर रऊफ الرَّؤُوفُ बहुत बड़ा मुश्फिक
84 मालिकुल मुल्क مَالِكُ الْمُلْكِ मुल्कों का मालिक
85 जुल जलाली वल इकराम ذُوالْجَلاَلِ وَالإكْرَامِ अजमतो जलाल और इकराम वाला
86 अल मुक्सित الْمُقْسِطُ अदलो इन्साफ कायम करने वाला
87 अल जामिऊ الْجَامِعُ सब को जमा करने वाला
88 अल गनी الْغَنِيُّ बड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
89 अल मुग्नी الْمُغْنِي बेनियाज़ व गनी बना देने वाला
90 अल मानिऊ اَلْمَانِعُ देने वाला
91 अज ज़ार्र الضَّارَّ नुकसान पहुँचाने वाला
92 अन नाफिऊ النَّافِعُ नफा पहुँचाने वाला
93 अन नूर النُّورُ सर से पैर तक नूर बख्शने वाला
94 अल हादी الْهَادِي सीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
95 अल बदी الْبَدِيعُ बेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला
96 अल बाकी اَلْبَاقِي हमेशा रहने वाला
97 अल वारिस الْوَارِثُ सब के बाद मौजूद रहने वाला
98 अर रशीद الرَّشِيدُ बहुत रहनुमाई करने वाला
99 अस सबूर الصَّبُورُ बड़े तहम्मुल वाला
Allah ke 99 Naam in Hindi

इसे भी पढ़े :

Islamic Months Names In Hindi | इस्लामी महीनों के नाम अर्थ के साथ

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी